जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोहना कमालपुर सड़क पर लगा है बरसात का पानी, निकलवा दीजिए DM साहब

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के रामरजाय मुख्य मार्ग से कोहना कमालपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर पानी लगा हुआ है। यह सड़क विकास खण्ड सहित असवरिया ,पहाड़पुर,कवई, ख़रीहनिया, अकबलपुर, हेतमपुर, करजौर,खड़ान,कंधरपुर, भदाहू आदि गाँवों के ग्रामीणों को रोज रोज इसी पानी से होकर आना जाना पड़ता है, जिससे उनको तमाम
 
कोहना कमालपुर सड़क पर लगा है बरसात का पानी, निकलवा दीजिए DM साहब

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के रामरजाय मुख्य मार्ग से कोहना कमालपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर पानी लगा हुआ है।

यह सड़क विकास खण्ड सहित असवरिया ,पहाड़पुर,कवई, ख़रीहनिया, अकबलपुर, हेतमपुर, करजौर,खड़ान,कंधरपुर, भदाहू आदि गाँवों के ग्रामीणों को रोज रोज इसी पानी से होकर आना जाना पड़ता है, जिससे उनको तमाम तरह की परेशानी होती है।

परेशान ग्रामीण जयप्रकाश सिंह, पुत्तुल मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य आदि ने कहा कि इस सड़क से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का इसी पानी में होकर गुजना पड़ता है । बरसात का पानी बगल के किसानों ने बांध दिया है, जिससे सड़क पर एक फुट पानी लगा है।

इससे राहगीर इस पानी मे गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी निकासी की मांग की है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*