जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के अवैध परिचालन पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही, लगाया जुर्माना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के आदेश पर बालू माफियाओं के विरूद्ध टेढी नजर के बाद बलुआ पुलिस ने बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के परिचालन के विरूद्ध शुक्रवार को अभियान चलाया। प्रति बोगा ट्रैक्टर संचालको से 5 से 10 हजार का जुर्माना लगाया गया । तीरगावां- सैदपुर गंगा पुल के पास पिकेट तिराहा
 
बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के अवैध परिचालन पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही, लगाया जुर्माना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के आदेश पर बालू माफियाओं के विरूद्ध टेढी नजर के बाद बलुआ पुलिस ने बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के परिचालन के विरूद्ध शुक्रवार को अभियान चलाया। प्रति बोगा ट्रैक्टर संचालको से 5 से 10 हजार का जुर्माना लगाया गया ।

तीरगावां- सैदपुर गंगा पुल के पास पिकेट तिराहा पर हर सुबह बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों पर लदे मोरम बालू की खरीद के लिए बालू ठेकेदारों व दलालो का जमावड़ा लगा रहता है । बालू ट्रैक्टरों के आवागमन के कारण वहां बालू की अवैध मंडी जैसी लग जाती है । जिससे पुल के रास्ते पर दिनभर जाम लगा रहता है । आये दिन इसके चलते दुर्घटनाये होती रहती है । जिसे लेकर कई बार क्षेत्रीय लोगों व स्वयं सेवी संगठनों ने आवाज उठायी थी किन्तु सत्ताधारी दल के राजनैतिक दखल अंदाजी से कोई कार्यवाही नहीं हुई। इधर बीच नो इंट्री के बाद भी ओवर लोड वाहनों के आवागमन को लेकर हर दिन माजिदहा से सैदपुर पुल तक मार्ग पर भारी वाहनों की लम्बी कतार लगी रहती है।

जिसको देखते हुए पुलिस अधिक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा अवैध बालू ट्रैक्टरों व मंडियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर शुक्रवार को चौकी प्रभारी मारूफपुर प्रशान्त सिंह ने मय फोर्स तिरगावां पिकेट पर पहुंचकर बोगा युक्त ट्रैक्टरों को हटवाया तथा भविष्य में मंडी न लगाने की हिदायत दिया। वही 13 बोगा युक्त ट्रैक्टरों से 5 हजार से 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जिससे ट्रैक्टर संचालकों व मंडी संचालकों में हड़कम्प मच गया और वे जुगाड़ खोजने में परेशान रहे।

इस बाबत चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि बगैर नं० प्लेटो के चार से पांच सौ घन फीट बालू लादकर फर्राटा भर रहे व पुल के पास अवैध मंडी लगाकर बालू बेच खरीद कर रहे लोगों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दे दी गयी है। भविष्य में ऐसा करने पर उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करके कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*