जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नई बाजार पुलिस के सामने हुयी गांव के लोगों से ज्यादती, अब बना रही बहाना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत महारानी बिजौरा गांव में पुलिस द्वारा घरों में घुसकर औरतों के बीच जबरन तलाशी ली गई, जबकि कोई महिला पुलिस भी साथ नहीं थ। इस कार्यवाही से नाराज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात की। बताते चलें कि नई
 
नई बाजार पुलिस के सामने हुयी गांव के लोगों से ज्यादती, अब बना रही बहाना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत महारानी बिजौरा गांव में पुलिस द्वारा घरों में घुसकर औरतों के बीच जबरन तलाशी ली गई, जबकि कोई महिला पुलिस भी साथ नहीं थ। इस कार्यवाही से नाराज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात की।

बताते चलें कि नई बाजार चौक के महारानी ग्राम पंचायत के बिजौरा गांव में पुलिस द्वारा सोनू चौरसिया के साथ लेकर 4 घरों में जबरन की गई तलाशी ली गई और महिलाओं को टॉर्चर भी किया गया जबकि इस तलाशी के दौरान मौके पर कोई भी महिला पुलिस भी नहीं थी। जिस पर नाराज परिजनों ने पुलिस की इस कार्यवाही पर एसपी से शिकायत कर हो रही नियम विरुद्ध तलाशी करने वालों पर कार्यवाही मांग की।

इस संबंध में परिजनों द्वारा बताया गया कि सोनू चौरसिया के साथ दो लोग सादे वर्दी में घर में घुस गए और तलाशी करने लगे। जब गांव के लोगों द्वारा विरोध किया गया तो दो सिपाही वर्दी में चौकी इंचार्ज व दो वर्दी में आ गए। फिर तलाशी की और बाद सभी लोग वापस चले गए।

वहीं यह भी बताया गया कि जिउतिया के दिन महिलाओं के बीच हुई कहासुनी में सोनू चौरसिया व जालिम चौरसिया के बीच कार्यवाही की गई थी। जिसमें जालिम चौरसिया 323व 504 वह 552 का अभियुक्त था, जिसको पुलिस गिरफ्तार करने आई थी ।
लोगों का कहना है कि न ही यह जालिम चौरसिया का घर था ना ही उसके परिजन। फिर भी गांव में पुलिस द्वारा ऐसी कार्यवाही की गई है।

इस संबंध में चौकी प्रभारी हरिकेश ने बताया कि पुलिस द्वारा किसी प्रकार की ऐसी कार्यवाही नहीं की गई थी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में मैं पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर लूंगा और सोनू चौरसिया भी पुलिस अधीक्षक के पास जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*