जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिकअप में भरकर शराब जा रही थी बिहार, चंदौली पुलिस ने ऐसे पकड़ा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के लीलापुर रेलवे क्रासिग के समीप चार लाख रुपये मूल्य की 110 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पिकअप में भरकर शराब बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस को देख चालक पहले ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के लीलापुर रेलवे क्रासिग के समीप चार लाख रुपये मूल्य की 110 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पिकअप में भरकर शराब बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस को देख चालक पहले ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस वाहन को जब्त कर थाने ले आई। वहीं मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर बिहार सीमा पर स्थित जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी को शनिवार को सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर उन्होंने लीलापुर क्रासिग के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली।

कुछ देर बाद वाराणसी की तरफ से लाल रंग की पिकअप आती दिखी। लेकिन बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर चालक दो सौ मीटर दूर ही वाहन को खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर जाकर वाहन की तलाशी ली तो 110 पेटियों में रखी 5280 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शीशियों पर बाम्बे स्पेशल व्हिस्की लिखा था। इसकी कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अगली कार्रवाई में जुट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*