जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकाया बिल की वसूली के लिए अभियान चलाएगा विभाग, दिखाना होगा बिल..नहीं तो…

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा व धीना इलाके में बिजली विभाग बकाया बिल के वसूली के लिए 29 अक्टूबर गुरुवार को सकलडीहा डिविजन से जुड़े गांवों में अभियान चलाएगी। उक्त अभियान में अमड़ा, कमालपुर, डबरिया, धानापुर, आवाजापुर, चहनियां, मारूफपुर, रमौली, सकलडीहा, सकलडीहा तहसील, भूपौली बिजली उपकेंद्र से जुड़े गांव शामिल होंगे। उक्त जानकारी सोमवार को रैथा
 
बकाया बिल की वसूली के लिए अभियान चलाएगा विभाग, दिखाना होगा बिल..नहीं तो…

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा व धीना इलाके में बिजली विभाग बकाया बिल के वसूली के लिए 29 अक्टूबर गुरुवार को सकलडीहा डिविजन से जुड़े गांवों में अभियान चलाएगी। उक्त अभियान में अमड़ा, कमालपुर, डबरिया, धानापुर, आवाजापुर, चहनियां, मारूफपुर, रमौली, सकलडीहा, सकलडीहा तहसील, भूपौली बिजली उपकेंद्र से जुड़े गांव शामिल होंगे। उक्त जानकारी सोमवार को रैथा डांक बंगला पर अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि सकलडीहा से जुड़े डिवीजन के चेकिंग में सम्पूर्ण जनपद के विधुत अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ लगभग 100 की संख्या में अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी, जिसमें सभी खंडों के अधिशाषी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं लाइन स्टाफ सम्मिलित होंगे। उक्त अभियान में बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं का बिजली विच्छेदन किया जाएगा। वहीं अवैध कटियामारों पर मुकदमा दर्जकर कर विभागीय कार्रवाही किया जाएगा।

बिजली समस्याओं के निदान के लिए उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वह अपना बकाया विद्युत बिल जमा कर दे। आगामी 29 अक्टूबर को बिजली चेकिंग अभियान में उपभोक्ता अपना बिजली बिल अपने घर अथवा दुकान पर अवश्य रखें। जिससे चेकिंग के समय उनको किसी तरह की समस्या न हो।

इस मौके पर एसडीओ जनमेजय साहू, आकाश सिंह, अवर अभियंता जयकार पटेल, अजय पटेल, मनोज पटेल, मुन्ना अली, बजरंगी, राजनाथ, बाबू भाई, गुड्डु, सद्दाम आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*