जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जन अदालत में बिजली समस्याओं का होगा निदान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में विद्युत नियामक आयोक के तहत न्याय उपभोक्ता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।आगामी 11 नवम्बर को खंडीय कार्यालय सकलडीहा पर आयोजित शिविर में उपभोक्ताओं के बिजली सम्बंधित समस्याओं का निदान किया जाएगा।उक्त जन अदालत में कमालपुर उपखण्ड से जुड़े धानापुर, आवाजापुर, डबरिया, कमालपुर, अमडा उपकेंद्र से सम्बंधित उपभोक्ताओं शामिल होंगे।
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में विद्युत नियामक आयोक के तहत न्याय उपभोक्ता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।आगामी 11 नवम्बर को खंडीय कार्यालय सकलडीहा पर आयोजित शिविर में उपभोक्ताओं के बिजली सम्बंधित समस्याओं का निदान किया जाएगा।उक्त जन अदालत में कमालपुर उपखण्ड से जुड़े धानापुर, आवाजापुर, डबरिया, कमालपुर, अमडा उपकेंद्र से सम्बंधित उपभोक्ताओं शामिल होंगे। उक्त बातें एसडीओ जनमेजय साहू व अवर अभियंता जयकार पटेल ने संयुक्त रूप से रैथा डांक बंगला पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जनअदालत में उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत दिया जा रहा है।सकलडीहा में आयोजित शिविर में बिजली सम्बंधित समस्याओं का निदान किया जाएगा।उक्त जनसुनवाई का आयोजन उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम वाराणसी द्वारा किया जा रहा है। जिसमे विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधित समस्याओं का निवारण फोरम के अध्यक्ष श्याम बिहारी राय करेंगे।कार्यक्रम में फोरम के तकनीकी सदस्य विजय रंजन सिन्हा, सचिव व अधिशासी अभियंता पंकज मिश्र सहित खण्ड के अधिकारी मौजूद रहेंगे।कमालपुर उपखण्ड से जुड़े धानापुर, आवाजापुर, डबरिया, कमालपुर, अमडा उपकेंद्र से सम्बंधित उपभोक्ता जन सुनवाई में उपस्थित होकर बिजली समस्या का निदान करा सकते।

 

उक्त शिविर में बिजली कनेक्शन, बिलिंग, स्थाई विच्छेदन, नया कनेक्शन व अन्य समस्या का निदान करा सकते है।न्याय उपभोक्ता के द्वार योजना के तहत लाभ लिया जा सकता है।इस मौके पर मुन्ना अली, बजरंगी प्रसाद, बाबू भाई, सद्दाम अली, गुड्डू अली, हरिदास आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*