जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री ने खजुरी में जनसभा के बाद राजघाट पर जलाया दीपक, किया संवाद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की कोरोना काल ने भले ही सब कुछ बदल दिया, लेकिन काशी की भक्ति-शक्ति व उर्जा अक्षुण्ण रही है। इसे कोई थोड़े ही बदल सकता है। सुबह से काशीवासी स्नान-ध्यान व दान में लगे है काशी वैसे ही जीवंत है। यहाँ की गलिया वैसे ही उर्जा से भारी है। गंगा
 
प्रधानमंत्री ने खजुरी में जनसभा के बाद राजघाट पर जलाया दीपक, किया संवाद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की कोरोना काल ने भले ही सब कुछ बदल दिया, लेकिन काशी की भक्ति-शक्ति व उर्जा अक्षुण्ण रही है। इसे कोई थोड़े ही बदल सकता है। सुबह से काशीवासी स्नान-ध्यान व दान में लगे है काशी वैसे ही जीवंत है। यहाँ की गलिया वैसे ही उर्जा से भारी है। गंगा घाट वैसे ही दैदीप्यमान है यही तो है मेरी अविनाशी काशी।

बताते चले की खजुरी में जनसभा के बाद राजघाट पहुंचे पीएम मोदी ने देव दीपावली मोहोत्सव का पहला दीप जलाने के बाद उपस्थितजन को संबोधित किया और कहा कि कोरोना के कारण जो समय निर्धारित था उससे आपके बीच आने में इस बार विलंब हो गया। इतना दिन बीत गया तो महसूस करता था कि कुछ छुट गया है। पर आज यहाँ आया तो मन उर्जावान हो गया, प्रतिफुल्ल हो गया। लेकिन मैं कोरोना के इस काल में भी एक पल के लिए आपसे दूर नहीं था ।कोरोना के केस कैसे बढ़ रहे है, अस्पताल में क्या सुविधा है, कोई भूखा न रह जाए, यह देखा करता था। माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से आपने किसी को भूखा नहीं रहने दिया आपके सेवा भाव व समर्पण के लिए गंगा तट के सभी काशीवासियों को नमन करता हूँ । सेवा भाव को प्रणाम करता हूँ। आपने जिस गरीब की मदद की है उसने मेरे दिल को छू लिया है। आपकी जितनी सेवा करू कम रहेगी कोई कमी नहीं रहने दूंगा ।

प्रधानमंत्री ने खजुरी में जनसभा के बाद राजघाट पर जलाया दीपक, किया संवाद

पीएम ने कहा जगमगाते पल में आपके पास आने का अवसर मिलना मेरे लिए गौरव की बात है। कोरोना को हम परास्त करेंगे और विकास के रास्ते पर माँ गंगा की तरह चलेंगे । आज काशी गंगा तट पर प्रकाश का उत्सव मना रही है। मुझे भी प्रकाश के गंगा में डुबकी लगाने का मौका मिल रहा है। इसे महादेव का आशीर्वाद व काशीवासियों का स्नेह मानता हूँ । दीपों का प्रकाश गंगा की शोभा को और सुन्दर बना रहा है ऐसा लग रहा हैं जैसे पूर्णिमा पर देव दीपावली मना रही काशी महादेव के माथे पर चन्द्रमा की तरह चमक रही है काशी की महिमा ही ऐसी है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*