जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे फाटक बंद किए जाने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, रेल प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास लंका रोड पर बने रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद किए जाने पर बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर गेट पर ही धरना दिया। मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया ने वैकल्पिक मार्ग बनाए
 
रेलवे फाटक बंद किए जाने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, रेल प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास लंका रोड पर बने रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद किए जाने पर बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर गेट पर ही धरना दिया। मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया ने वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

बताते चलें कि रेलवे ट्रैक के विस्तारीकरण के होने वाले निर्माण कार्य के लिए सिंधीताली रेलवे फाटक को स्थाई रूप से बंद करने के लिए रेल कर्मचारी पहुंचे। जैसे ही रेल कर्मियों ने कार्य करना शुरू किया तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। रेल अधिकारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी।

इसके उपरांत पीडीडीयू नगर तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया मौके पर पहुंचे। अधिकारियों से बात करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उक्त रेलवे फाटक के बंद हो जाने से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा। वहीं गांव के किसानों की खेती बारी भी प्रभावित होगी। क्योंकि रेलवे लाइन पार करने के लिए कोई उपयुक्त जगह नहीं है। कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

इस सम्बन्ध में तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे तत्काल अपना मांग पत्र जिला प्रशासन को दें। जिस पर उन्हें शीघ्र ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*