जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कृषि कानून के विरोध में निकाला जुलूस, गिनायी खामियां

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चकिया विकास खंड के केराडीह गांव में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कृषि कानून को निरस्त कराने की मांग की गयी । वहीं दिल्ली में बैठे किसानों को समर्थन देते
 
कृषि कानून के विरोध में निकाला जुलूस, गिनायी खामियां

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चकिया विकास खंड के केराडीह गांव में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कृषि कानून को निरस्त कराने की मांग की गयी । वहीं दिल्ली में बैठे किसानों को समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया ।

इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष लालमनी विश्वकर्मा ने कहा कि तीनों कृषि कानून निरस्त नहीं किया गया तो किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। इस काले कानून को लागू होने पर किसानों के अलावा गृहणी महिलाओं के उपर भी इसका गंभीर असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पहला कानून कृषि क्षेत्र में कारपोरेट घराने को प्रवेश कराने के लिए है। दूसरा कानून ठेका खेती से संबंधित है। इसके लागू होने पर किसानों को प्राइवेट कंपनियों की दया पर निर्भर रहना पड़ेगा। तीसरा कानून जमाखोरी को कानूनी जामा पहनाने के लिए है। इसके अलावा उन्होंने बिजली संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की।

इस दौरान प्रदर्शन में चंद्रकला, सीता, धर्मशिला, उषा, लालती, मुरारी, प्यारी, चिंता, संगीता, आंचल, संजू, रानी, पुष्पा आदि महिलाएं मौजूद थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*