जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली के पूर्व अवैध शराब बनाने वाले कारखाने का हुआ खुलासा, छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बसगवा गांव में अवैध रूप से बन रही शराब पर धानापुर,सकलडीहा थानाध्यक्ष सहित आबकारी निरीक्षक ने छापेमारी करते हुए भारी पैमाने पर शराब बनाने के केमिकल, खाली शराब की शीशी सहित अन्य उपकरण तथा बने हुए शराब बरामद किया गया। लेकिन इस मामले में कोई भी मौजूद अधिकारी
 
होली के पूर्व अवैध शराब बनाने वाले कारखाने का हुआ खुलासा, छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बसगवा गांव में अवैध रूप से बन रही शराब पर धानापुर,सकलडीहा थानाध्यक्ष सहित आबकारी निरीक्षक ने छापेमारी करते हुए भारी पैमाने पर शराब बनाने के केमिकल, खाली शराब की शीशी सहित अन्य उपकरण तथा बने हुए शराब बरामद किया गया। लेकिन इस मामले में कोई भी मौजूद अधिकारी स्पष्ट जानकारी नही दें रहे है।

सूत्रों की मानें तो इस मामले को रफा-दफा करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। इस धंधे में कई नामचीन लोग के सामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस संबंध में आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि छापेमारी हुई है लेकिन अभी परीक्षण किया जा रहा है क्या है। वहीं थानाध्यक्ष सकलडीहा अवनीश राय ने भी कहा कि छापेमारी हुई है और उस संबंध में कार्यवाही की जा रही है। जबकि थानाध्यक्ष धानापुर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में और जगह के इनपुट मिले हैं उस पर भी कार्यवाही की जा रही है।

सकलडीहा थाने में पीस कमेटी की बैठक करने आये डीएम और एसपी ने भी पकड़े गए शराब का निरीक्षण किया। उसके बाद भी उस मामले को पर्दे के अंदर रखने पर लोगों के जेहन में सवाल उठने लगा है। अभी कुछ दिन पहले कई जनपदों में अवैध शराब के सेवन से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी उसके बावजूद भी केमिकल से अवैध रूप से बनाई जाने वाली शराब का धंधा जारी है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया है कि पकड़े गए शराब का प्रेस नोट जारी किया जाएगा। विशेष जानकारी वहां के सीओ और थाना अध्यक्ष से लिया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*