जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जारी है चंदौली में बारिश का कहर, जारी है मौतों का सिलसिला

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में लगातार चौथे दिन भी आफत की बारिश से दर्जनों कच्चे मकान गिरने से लोग घर से बेघर हो गए। कमालपुर में धीना थाना के इनायतपुर गांव में शनिवार की देर शाम दीवार गिरने से घायल बालक राजपुरोहित 12 वर्ष की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। रामप्यारे का पुत्र राज राजपुरोहित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में लगातार चौथे दिन भी आफत की बारिश से दर्जनों कच्चे मकान गिरने से लोग घर से बेघर हो गए। कमालपुर में धीना थाना के इनायतपुर गांव में शनिवार की देर शाम दीवार गिरने से घायल बालक राजपुरोहित 12 वर्ष की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। रामप्यारे का पुत्र राज राजपुरोहित हैंड पंप पर हाथ पैर धोने गया था उसी समय पड़ोसी रामदुलार राम की दीवार उसके ऊपर गिर गई। एसडीएम विजय प्रताप सिंह ने बताया की चार लाख रुपये आíथक सहायता प्रदान की जाएगी।

मृतक के घर पहुंचे सकलडीहा एसडीएम विजयप्रताप सिंह नायब तहसीलदार बृजेश सिंह विकाश खण्ड अधिकारी धानापुर सुशील मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी मिथिलेश सिंह कागजी कार्रवाई में जुट गए उप जिला अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया की अहेतुकराशि चार लाख रुपए प्रदान की जाएगी ।ग्रामीणों ने यथाशीघ्र मदद की मांग की ।

इसी क्रम में सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर दुबौलिया गांव में दीवार गिरने से पति पत्नी घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल ढूंढा राम और पत्नी दुलारी देवी को किसी तरह बाहर निकाला उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घर चले गए। दीवार गिरने से उनके घर गृहस्ती का सामान भी दब गया इसे उन्हें खाने-पीने के भी लाले पड़ गए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से अहेतुक राशि देने की मांग की है।

चकिया इलाके के वार्ड दो में अनुसूचित जाति के करीब एक दर्जन लोगों के कच्चे मकान जमींदोज हो गए। इसमें रामकिशुन गोंड, भगवान दास ,नंदू प्रसाद , रामचंद्र गोंड , गुड्डू लाल , भानु प्रसाद , हरिलाल ,विनोद कुमार, पिल्ली राम शामिल हैं। सिकंदरपुर में सुगवंती देवी , कुमारी देवी , ममता देवी , मीरा देवी , सिकंदर , फिरोज हाशमी , जुबेर अहमद ,तस्सऊर , जलालुद्दीन , शमसुद्दीन अहमद , मोलू आदि के कच्चे मकान जमींदोज हो गए।

रघुनाथपुर गांव में गंगाराम खरवार, नखडू विश्वकर्मा , हरी विश्वकर्मा, छोटे लाल विश्वकर्मा, मेवा पासवान, महादेवपुर कला गांव के राजेंद्र राम, बृजेश राम, राम लाल व जयप्रकाश का कच्चा मकान गिर गया। दीवार ढहने से बबलू विश्वकर्मा की गाय दबकर मर गई। बिसौरा गांव के रामलाल पाल कीगृहस्थी चौपट हो गई।

बबुरी के हटिया गांव निवासी अली मोहम्मद का कच्चा मकान जमींदोज हो गया। मुबारकपुर के करैलवा बस्ती में रामाश्रय, रंगीले, रामचेला, रामप्रसाद, विमल व बेचू का कच्चा मकान गिर गया। पीड़ति दूसरे के घरों में शरण लिए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*