जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवरात्र में चल रही है राम कथा, भगवान राम का दर्शन करने नौगढ़ पहुंचे देवाधिदेव महादेव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कस्बा नौगढ़ में चल रही संगीतमय रामकथा में बुधवार की रात कथा वाचिका सुनीता के द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम का ज्योतिषी के रूप में महादेव का दर्शन और चारों भाइयों के नामकरण किए जाने का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि प्रातः काल उठ के रघुनाथा, मात पिता गुरु नावहीं माथा।
 
नवरात्र में चल रही है राम कथा, भगवान राम का दर्शन करने नौगढ़ पहुंचे देवाधिदेव महादेव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कस्बा नौगढ़ में चल रही संगीतमय रामकथा में बुधवार की रात कथा वाचिका सुनीता के द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम का ज्योतिषी के रूप में महादेव का दर्शन और चारों भाइयों के नामकरण किए जाने का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि प्रातः काल उठ के रघुनाथा, मात पिता गुरु नावहीं माथा। आयुस मांगी करंही पुरकाजा, देखी चरित् हरषै मन राजा।

व्यासपीठ से कथा वाचिका सुनीता ने कहा कि जो बच्चे नित्य सुबह उठकर अपने माता, पिता एवं गुरु को प्रणाम करके कार्य करते हैं उनका भविष्य अत्यंत उज्जवल होता है। ऐसा करने से उनका आयु, विद्या, यश और बल में वृद्धि होती है। भगवान राम के बाल्यावस्था से लेकर

किशोरावस्था तक के प्रसंगों को बड़े ही सरल एवं रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हुए कहा कि रघुनाथ जी का चरित्र हमेशा सबके लिए अनुकरणीय रहा है। प्रभु हमेशा अपने भक्तों के प्रबल प्रेम के वश में रहते हैं वे अपने भक्तों को दुख के साथ -साथ सुख और आनन्द भी देते हैं। श्री राम कथा में वाचिका ने भगवान श्रीराम के नामकरण संस्कार एवं ज्योतिषी के रूप में दर्शन करने पहुंचे देवाधिदेव महादेव का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि…

अयोध्या में कुल गुरु वशिष्ठ चारों भाइयों का नामकरण करने राजा दशरथ के महल में पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले बड़े पुत्र का नाम राम रखा और बच्चे के बारे में अद्भुत जानकारी दिया तो अयोध्या में उनकी जय जयकार होने लगी। व्यासपीठ से कहा कि श्री राम ही जीवन के आनंद है, उनके नाम के स्मरण मात्र से लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं। भरत नाम की विशेषता बताते हुए कहा कि ‘विश्व भरण पोषण कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई, राम ,लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न का गुरु वशिष्ट ने नामकरण किया और महल की रानियों को बताया कि राम का अर्थ ही है आनंद। राम के पूर्व आ लगा दे आराम हो जाता है। यदि आराम करना है तो राम जी की शरण में आना पड़ेगा।

नवरात्र में चल रही है राम कथा, भगवान राम का दर्शन करने नौगढ़ पहुंचे देवाधिदेव महादेव

संगीतकार रिंकू रसिया ने ‘हर पल तुम्हारी याद आती रहे राघव, सोहर और संगीतमय भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया और झूमने को मजबूर कर दिया। लोग पूरी कथा के दौरान भाव विभोर होकर श्री राम की जयकारी लगाते रहे । इस दौरान शंकर सोनी, मारकंडे जायसवाल, नान्हू माली, शिवनारायण जायसवाल, अमरजीत जायसवाल, कांता जायसवाल, गुलाब केसरी, हरि माली, श्रवण कुमार, पंकज मद्धेशिया, हिमांशु जायसवाल, शिवांशु जायसवाल, संजय मोदनवाल, लालबरत, प्रदीप कुमार समेत कस्बा नौगढ़ के लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*