जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पुष्टाहार के बजाय मिलेगा राशन व सुखा दूध

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील सभागार में गुरुवार को आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें केन्द्रों के बच्चे गांव की गर्भवती धात्री महिला व किशोरियों को घर-घर जा कर गेहूँ, चावल, दाल, पाउडर दुध और घी वितरण के बारे में जानकारी दी । मिशन शक्ति अभियान और महिला आत्मनिर्भर योंजना के
 
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पुष्टाहार के बजाय मिलेगा राशन व सुखा दूध

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील सभागार में गुरुवार को आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें केन्द्रों के बच्चे गांव की गर्भवती धात्री महिला व किशोरियों को घर-घर जा कर गेहूँ, चावल, दाल, पाउडर दुध और घी वितरण के बारे में जानकारी दी ।

मिशन शक्ति अभियान और महिला आत्मनिर्भर योंजना के तहत आगनबाड़ी केन्द्रों पर समूह की महिला और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के माध्यम से राशन वितरण किया जाएगा । बताया जा रहा है की छह माह से तीन साल के बच्चों को एक किलो चावल, डेढ़ किलो गेहूँ और 750 ग्राम दाल, इसके अलावा हर तीसरे माह 450 ग्राम देशी घी और 400 ग्राम पाउडर दूध दिया जायेगा । तीन साल से 6 साल के बच्चों को डेढ़ किलो गेहूँ, एक किलो चावल मिलेगा और हर तीसरे माह पाउडर दूध दिया जायेगा ।गर्भवती व स्तनपान करने वाली महिलओं को 1 किलो चावल, 2 किलो गेहूँ,750 ग्राम दाल दी जाएगी । इन्हें हर तीसरे माह देशी घी 450 ग्राम व पाउडर दूध 750 ग्राम मिलेगा 6 माह से 6 वर्ष तक के अतिकुपोषित बच्चों को चावल डेढ़ किलो गेहूँ ढाई किलो और दाल 500 ग्राम मिलेगी ।देशी घी हर तीसरे माह 900 ग्राम व पाउडर दूध 750 ग्राम दिया जाएगा

एसडीएम प्रदीप कुमार ने कहा हर हाल में समूह की महिलओं और आगनबाड़ी कार्यकर्ता को घर-घर जाकर यह सामान वितरित करना है। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जायेगी । बीडीओ आशा देवी, सिडिपिओ अवधेश सिंह, ब्लाक मिशन प्रबंधक समर वर्मा, महेंद्र मौर्य, मास्टर ट्रेनर इरशाद अहमद, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी, केके मिश्रा, मुख्य सेविका सुनीता सिंह, लालती, मीना सिंह, पुलपत्ति, रमन सिंह, गायित्री सहित अन्य लोग यहाँ उपस्थित थे

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*