जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम्हरियां गांव में रोशन का उतराया शव मिलने के बाद से जांच पड़ताल शुरू

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कम्हरियां गांव के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप तालाब में सोमवार की सुबह गांव के 20 वर्षीय रोशन का उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में खलबली मच गई। रोशन रविवार की देर शाम घर से शौच के लिए
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कम्हरियां गांव के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप तालाब में सोमवार की सुबह गांव के 20 वर्षीय रोशन का उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में खलबली मच गई। रोशन रविवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल भिजवाया। हालांकि रोशन की किन परिस्थिति में मौत हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका।

कम्हरियां गांव निवासी दयाशंकर पासवान के तीन पुत्रों में रोशन सबसे बड़ा बेटा था। दयाशंकर की पत्नी कुंती देवी की चार महीने पहले मौत हो गई थी। अपनी मां के निधन के बाद से ही रोशन काफी गुमशुम रहने लगा। वह कुछ साल पहले ही पढ़ाई छोड़कर घर पर ही रहता था। परिजनों के अनुसार रोशन रविवार की शाम गांव के पश्चिमी छोर की ओर से शौच के लिए घर से निकला था। उसके बाद से घर नहीं लौटा।

परिजनों ने देर रात तक काफी तलाश की, लेकिन रोशन का कहीं अता-पता नहीं चल सका। दूसरे दिन सोमवार की अलसुबह रोशन का तालाब में औंधे मुंह उतराया शव दिखने से खलबली मच गई। पिता दयाशंकर व छोटे भाई 16 वर्षीय सूरज व 13 वर्षीय मुकेश रोते-बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों की मानें तो सिर पर चोट लगने से खून का रिसाव भी रहा। इससे हत्या की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। थानाध्यक्ष टीबी सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*