जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोयला चोरी कराने वाले RPF सिपाही अरुण कुमार व उनके साथी लाइनहाजिर, चोरी करने वालों पर भी मुकदमे की तैयारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की आंखों के सामने हो रही कोयला चोरी और उसके भंडारण को देखने के बाद जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच पड़ताल के आदेश दिए थे जिसमे RPF मानस नगर प्रभारी निरीक्षक द्वारा दो RPF जवानों को लाइनहाजिर कर दिया गया । चंदौली समाचार के द्वारा
 
कोयला चोरी कराने वाले RPF सिपाही अरुण कुमार व उनके साथी लाइनहाजिर, चोरी करने वालों पर भी मुकदमे की तैयारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की आंखों के सामने हो रही कोयला चोरी और उसके भंडारण को देखने के बाद जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच पड़ताल के आदेश दिए थे जिसमे RPF मानस नगर प्रभारी निरीक्षक द्वारा दो RPF जवानों को लाइनहाजिर कर दिया गया ।

चंदौली समाचार के द्वारा दिखाए गए वीडियो के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी जीआरपी प्रयागराज ने चंदौली जीआरपी चौकी के प्रभारी को मामले से अवगत कराया है और वीडियो में दिख रही जानकारी के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसमे RPF मानस नगर प्रभारी निरीक्षक अख्तर समी खान द्वारा दो RPF जवानों को लाइनहाजिर कर दिया गया ।

बताते चलें कि सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर आए दिन बने आरपीएफ चौकी पोस्ट पर तैनात सिपाहियों के सह पर कोयला चोरी करने वाले गैंग द्वारा खुलेआम मालगाड़ी से अंधाधुंध कोयला उतार कर उन्हें डंप कर बेचने का कार्य करते हैं। इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल होते हैं। इस कारनामे को अंजाम देने के दौरान आरपीएफ के लोग उन्हें रोकने के बजाय उन्हें खुलेआम सह देकर यह चोरी करवाने का काम करते हैं।

इस मामले में विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल चौकी पर तैनात दोनों जवान अरुण कुमार एवं उनके साथी पर लाइनहाजिर की कारवाई करने के साथ साथ जाँच की जा रही है तथा इस कारनामे को अंजाम देने वाले सरगना के खिलाफ RPF की कारवाई भी की जाएगी जिसमे जाँच शुरू कर दी गयी है ।

इस सम्बन्ध में मानसनगर आर पी एफ प्रभारी अख्तर समी खान ने बताया कि तत्काल प्रभाव से चौकी पर तैनात आर पी एफ जवान अरुण कुमार व उनके साथी को लाइन हाजिर करते हुए ऐसे कारनामा करने वाले लोगो की जांच की जा रही है तथा वीडियो में कोयला उठाकर ले जाने वाले लोगो की पहचान कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*