जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आकाशीय बिजली से गिरा बारजा, दबकर रूकमीना देवी की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक के बर्थरा खुर्द गांव में बीती रात आकाशीय बिजली के मकान पर गिरने से छत का बारजा टूट कर गिर गया, जिसके नीचे सोई एक 35 वर्षीय महिला की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। बर्थरा खुर्द गांव के रामसरन गोड की पत्नी अपने मकान के बारजे में सोई थी कि
 
आकाशीय बिजली से गिरा बारजा, दबकर रूकमीना देवी की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक के बर्थरा खुर्द गांव में बीती रात आकाशीय बिजली के मकान पर गिरने से छत का बारजा टूट कर गिर गया, जिसके नीचे सोई एक 35 वर्षीय महिला की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

बर्थरा खुर्द गांव के रामसरन गोड की पत्नी अपने मकान के बारजे में सोई थी कि बीती देर रात तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली घर पर गिर गई जिससे छत का बारजा टूट कर गिरा गया और उसके नीचे सो रही रुकमीना देवी  पत्नी रामसरन 35 वर्ष दब गई ।

सूचना के बाद पहुँचे  ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद महिला को मलबे से निकाला। इसके बाद जिला अस्पताल कमलापति त्रिपाठी चंदौली तक ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी ग्राम प्रधान राजबहादुर यादव ने सदर कोतवाली को दिया तो पुलिस पहुँचकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि मृतका को तीन पुत्री व एक पुत्र है । सभी नाबालिक हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*