जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM साहब देख लीजिए सैदपुर का गंगा पुल धीरे धीरे टूटने लगा है, फर्श होने लगी क्षतिग्रस्त

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चहनियां इलाके में बना और गाजीपुर चन्दौली सहित कई जनपदों को जोड़ने वाला सैदपुर तिरगॉवा गंगा पुल निर्माण के कुछ दिनों बाद ही भारी वाहनों के दबाव से ध्वस्त होने लगा है। गंगा पुल का फर्श क्षतिग्रस्त होने से सरिया दिखने लगा है। छोटे वाहन सवारों को इससे काफी दिक्कत हो रही
 
DM साहब देख लीजिए सैदपुर का गंगा पुल धीरे धीरे टूटने लगा है, फर्श होने लगी क्षतिग्रस्त

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चहनियां इलाके में बना और गाजीपुर चन्दौली सहित कई जनपदों को जोड़ने वाला सैदपुर तिरगॉवा गंगा पुल निर्माण के कुछ दिनों बाद ही भारी वाहनों के दबाव से ध्वस्त होने लगा है। गंगा पुल का फर्श क्षतिग्रस्त होने से सरिया दिखने लगा है।

छोटे वाहन सवारों को इससे काफी दिक्कत हो रही है। वहीं बाइक व साइकिल सवार सरिया में फंसकर चोटिल भी हो रहे है। इसकी हालत से बेखबर विभाग व प्रशासन के रवैए से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष दिख रहा है।

सैदपुर तिरगॉवा गंगा घाट पर निर्मित रामकरन सेतु से गाजीपुर, वाराणसी आजमगढ,मऊ, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर आवागमन करने पर दूरी काफी कम हो जाती है। इससे उक्त पुल पर वाहनलों का दबाव बना रहता है। वही ओवरलोड वाहनों के कारण पुल का फर्श क्षतिग्रस्त होने लगा है।

क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मानक के अनरुप पुल निर्माण नहीं कराया गया, वहीं ओवरलोड वाहनों के आवागमन से फजीहत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पुल निर्माण की जांच कराने व ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*