जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा शहीद स्मारक के सुंदरीकरण के लिए 50 लाख की मंजूरी, लगेगी शहीदों की प्रतिमा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक के सुंदरीकरण के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 50 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। इसके जीर्णोद्धार की मांग शहीद स्मारक के समिति के अध्यक्ष मंगला सिंह ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से की थी। इसके बाद सुशील सिंह ने पर्यटन मंत्री नीलकंठ
 
सैयदराजा शहीद स्मारक के सुंदरीकरण के लिए 50 लाख की मंजूरी, लगेगी शहीदों की प्रतिमा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक के सुंदरीकरण के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 50 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। इसके जीर्णोद्धार की मांग शहीद स्मारक के समिति के अध्यक्ष मंगला सिंह ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से की थी। इसके बाद सुशील सिंह ने पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया था। फिलहाल पर्यटन मंत्री के प्रयास से यह धनराशि शासन से स्वीकृत कराई गई है।

दरअसल शहीद स्मारक की चहारदीवारी काफी दिनों से जर्जर है। वहीं स्मारक में बने शहीद स्तंभ खुले आसमान के नीचे स्थापित हैं।

आपको याद होगा कि 28 अगस्त 1942 को जब देश में करो या मरो का नारा बुलंद हुआ तो सैयदराजा थाने पर तिरंगा फहराने के लिए चन्द्रिका दत्त तिवारी के नेतृत्व में लोग थाने की ओर बढ़े जिसमें गणेश, श्रीधर, फेकू शहीद हो गए थे। उन्हीं की याद में शहीद स्मारक बनाया गया है।

शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मंगला सिंह ने बताया कि जो धन आवंटित हुआ है, उससे तीनों शहीदों की मूर्ति लगवाई जाएगी और चहारदीवारी को ऊंचा किया जाएगा। इसके साथ ही शहीद स्तंभ पर टिन शेड लगवाने के साथ एक बड़ा सभागार भी बनाया जाएगा ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*