www.chandaulisamachar.com का उद्देश्य अपनी खबरों के माध्यम से चंदौली की जनता को सूचना देना, शिक्षित करना, मनोरंजन करना और देश व समाज हित के प्रति जागरूक करना है। हम (www.chandaulisamachar.com) ना तो किसी राजनीतिक शरण में कार्य करते हैं और ना ही हमारे कंटेंट के लिए किसी व्यापारिक/राजनीतिक संगठन से किसी भी प्रकार का फंड हमें मिलता है। चंदौली जिले के कुछ युवा पत्रकारों द्वारा शुरू किये गये इस प्रोजेक्ट को भविष्य में और भी परिष्कृत रूप देना हमारे लक्ष्यों में से एक है।