जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

192 वोटों से जीत हासिल कर सावित्री गुप्ता बनी खण्डवारी गांव की ग्राम प्रधान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के खण्डवारी गांव में सावित्री गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भज्जू सिंह चौहान को 192 वोटों से मात देकर चुनाव जीत गयी है । मतगणना सुबह 8.30 बजे खण्ड विकास कार्यालय में शुरू हुई । जीत के बाद समर्थकों ने जयकारे के नारे लगाये । बताते चले कि खण्डवारी गांव
 
192 वोटों से जीत हासिल कर सावित्री गुप्ता बनी खण्डवारी गांव की ग्राम प्रधान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के खण्डवारी गांव में सावित्री गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भज्जू सिंह चौहान को 192 वोटों से मात देकर चुनाव जीत गयी है । मतगणना सुबह 8.30 बजे खण्ड विकास कार्यालय में शुरू हुई । जीत के बाद समर्थकों ने जयकारे के नारे लगाये ।

बताते चले कि खण्डवारी गांव में 9 मई को पांच प्रत्याशियों का चुनाव सम्पन्न हुआ । मंगलवार को सुबह 8.30 बजे मतगणना खण्ड विकास कार्यालय में हुआ । जिसमें सावित्री गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भज्जू सिंह चौहान को 192 वोटो से हराया और विजयी हुई ।

सावित्री गुप्ता को कुल 601 वोट व भज्जू सिंह चौहान को 409 वोट मिले है । इस प्रकार सावित्री गुप्ता 192 वोट से जीत गयी । वोटो की गिनती के बाद सावित्री गुप्ता को खण्ड विकास अधिकारी गुलाब सोनकर ने प्रमाण पत्र दिया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*