जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गेहूं क्रय केंद्रों पर दुर्व्यवस्था देख भड़के SDM साहब, ये मिली खामियां

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र में डीएम संजीव सिंह के निर्देश पर पीडीडीयू नगर के एसडीएम विजय नारायण सिंह व तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के डिग्घी व धूसखास गांव स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रों पर कमियां पाए जाने के बाद दोनों अधिकारी नाराज हो गए।
 
गेहूं क्रय केंद्रों पर दुर्व्यवस्था देख भड़के SDM साहब, ये मिली खामियां

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र में डीएम संजीव सिंह के निर्देश पर पीडीडीयू नगर के एसडीएम विजय नारायण सिंह व तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के डिग्घी व धूसखास गांव स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान केंद्रों पर कमियां पाए जाने के बाद दोनों अधिकारी नाराज हो गए। धूसखास केंद्र प्रभारी को फटकार लगाने के साथ डीएम को जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति प्रेषित की।

एसडीएम व तहसीलदार अन्य कर्मियों के साथ सबसे पहले पीसीएफ से संचालित गेहूं क्रय केंद्र डिग्घी पहुंचे। यहां क्रय केंद्र बंद था और कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। दुर्व्यवस्था का आलम यह रहा कि वहां अभी तक धान क्रय केंद्र का ही बैनर लगा हुआ था।

इसके बाद एसडीएम व तहसीलदार धूसखास गांव स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचे। यहां केंद्र तो खुला मिला लेकिन दुर्व्यवस्थाएं बहुत थीं। केंद्र पर किसानों के बैठने के लिए छाया की व्यवस्था नहीं की गई थी। वहीं केंद्र पर रखी हुई तौल मशीन भी खराब थी। झरना की भी व्यवस्था नहीं थी। दुर्व्यवस्था देखकर भड़के दोनों अधिकारियों ने केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई।

इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि दोनों केंद्रो पर व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं की आख्या डीएम को प्रेषित कर दी गई है। गेहूं क्रय केंद्रों की जांच अनवरत जारी रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*