जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SDM सकलडीहा को भी आयी गंगा कटान की समस्या की याद, DM को भेजेंगे रिपोर्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में गंगा कटान की समस्या को जानने के लिए एसडीएम सकलडीहा प्रदीप कुमार ने गुरुवार को बुद्धपुर तटवर्ती गांवों का दौरा किया और इलाके में गंगा कटान का हाल जाना और स्थिति की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही। अधिकारियों को ग्रामीणों ने कटान की स्थिति से अवगत कराते हुए इसके स्थायी
 
SDM सकलडीहा को भी आयी गंगा कटान की समस्या की याद, DM को भेजेंगे रिपोर्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में गंगा कटान की समस्या को जानने के लिए एसडीएम सकलडीहा प्रदीप कुमार ने गुरुवार को बुद्धपुर तटवर्ती गांवों का दौरा किया और इलाके में गंगा कटान का हाल जाना और स्थिति की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही। अधिकारियों को ग्रामीणों ने कटान की स्थिति से अवगत कराते हुए इसके स्थायी समाधान की मांग की।

धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविद उपाध्याय ने कहा कि 1973 में इस स्थान से लगभग 800 मीटर की दूरी पर गंगा नदी की धारा बहती थी और इस पार के लोगों की खेती होती थी। मक्का, उरद और सावां चारे की फसल के साथ रबी सीजन की फसल में दलहनी, तिलहन की अच्छी पैदावार होती थी। 1973 और 1977 में बने बंडाल के कारण गंगा नदी की धारा दक्षिण की तरफ होते हुए लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में कटान करते हुए उपजाऊ जमीन धारा में विलीन कर चुकी है।

लोगों ने कहा कि कटान तभी रुक पाएगा जब बीच में पड़ने वाला रेत और या टापू मध्य भाग से हटाकर इसी सीजन में नदी में बहा दिया जाए तो गंगा नदी की धारा और नगवा लिफ्ट कैनाल पंप बिल्कुल सही हो जाएंगे। साथ ही किसानों की हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि जिनसे लोगों की आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है और वह गंगा में विलीन हो चुकी है। उसकी वापस हो जाएगी।

ऐसा माना जा रहा है कि अगर उपाय नहीं किए गए तो गंगा कटान से अगले 10 साल में गांव का अस्तित्व संकट में आ जाएगा। नौघरा और नरौली गांव की स्थिति भयावह हो गई है।

मामले पर उपजिलाधिकारी सकलडीहा ने कहा कि कटान की विभीषिका से कई गांव प्रभावित हैं। स्थिति से जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज कर अवगत कराया जाएगा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुशील मिश्र भी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*