जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इम्युनिटी की जांच के लिए शुरू हुआ सीरो सर्वे, 26 लोगों का लिया ब्लड सैंपल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब इम्युनिटी की जांच के लिए सीरो सर्वे शुरू हुआ है। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर रविवार को मानस नगर रेलवे कालोनी से 26 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। बीएचयू व जिला प्रशासन की टीम ने लोगों की जांच की। सैंपल
 
इम्युनिटी की जांच के लिए शुरू हुआ सीरो सर्वे, 26 लोगों का लिया ब्लड सैंपल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब इम्युनिटी की जांच के लिए सीरो सर्वे शुरू हुआ है। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर रविवार को मानस नगर रेलवे कालोनी से 26 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। बीएचयू व जिला प्रशासन की टीम ने लोगों की जांच की। सैंपल की जांच होने के तीन दिन बाद रिपोर्ट आएगी। चार माइक्रो ग्राम इम्युनिटी होगी तो कोरोना के तीसरी लहर का खतरा कम होगा।

बताते चलें कि कोरोना से लड़ने के लिए अलग अलग वर्ग और परिस्थितियों के लोगों में कितनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी है, इसका पता लगाने के लिए सीरो सर्वे की शुरुआत की गई है। कोविड संक्रमित होने के बाद ठीक हुए मरीजों के अलावा लक्षणयुक्त मरीज व सामान्य लोगों का ब्लड सैंपल लिया जा रहा है।

सर्वे की शुरुआत मानस नगर रेल कालोनी से की गई। बीएचयू से आए अविनाश, बबिता और स्थानीय अजीत मिश्रा व अनूप कुमार ने ब्लड सैंपल लिया। इसमें नौ बच्चे, आठ युवा और नौ बुजुर्ग शामिल रहे। सभी का सैंपल बीएचयू लैब में भेजा गया है। वहां जांच के बाद इम्युनिटी क्षमता का पता चलेगा। अगर इम्युनिटी ठीक रही तो कोरोना का खतरा भी कम होगा।

इस सम्बन्ध में लोको मंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सक व कोरोना नोडल अधिकारी डाक्टर आरपी सिंह ने बताया सीरो सर्वे का उद्देश्य लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को जांचना है। गाइडलाइन के तहत यह कवायद कालोनी में शुरू करा दी गई है। सीरो सर्वे के तहत लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है।

बताया कि सीरो सर्वे में अलग अलग परिस्थितियों में रह रहे लोगों के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी के स्तर का पता लगाया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*