जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गरीब किशोर की समाजसेविका शायरा बानो ने की आर्थिक मदद, मकान के लिए दिए पैसे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले की समाजसेविका व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शायरा बानो ने पंडुकपुर किशोर खरवार की 51 सौ देकर आर्थिक मदद की। पिछले वर्ष बारिश में किशोर का कच्चा मकान ढह गया था । आर्थिक मदद पाकर किशोर के आंखों से आंसू छलक आये । लोगों ने शायरा बानो के जिंदाबाद के नारे
 
गरीब किशोर की समाजसेविका शायरा बानो ने की आर्थिक मदद, मकान के लिए दिए पैसे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले की समाजसेविका व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शायरा बानो ने पंडुकपुर किशोर खरवार की 51 सौ देकर आर्थिक मदद की। पिछले वर्ष बारिश में किशोर का कच्चा मकान ढह गया था । आर्थिक मदद पाकर किशोर के आंखों से आंसू छलक आये । लोगों ने शायरा बानो के जिंदाबाद के नारे लगाये ।

सकलडीहा क्षेत्र के पंडुकपुर गांव के रहने वाले मजदूरी का काम करने वाला किशोर खरवार का कच्चा मकान पिछले वर्ष बारिश में ढह गया था । बेघर हुए गरीब किसी प्रकार से प्लास्टिक व टूटे फूटे करकट लगाकर जीविकोपार्जन करता था । हल्की बारिश में भी उसका सब समान भींग जाता था । इस गरीब को सरकारी सुविधा नहीं मिली । जब इस बात का पता समाजसेविका शायरा बानो को हुई तो किशोर खरवार के घर पहुंचकर घर की माली हालत देख टीनशेड लगवाने के लिए 51 सौ रुपये का आर्थिक मदद किया । वहीं ग्राम प्रधान को बुलाकर खरी खोटी भी सुनायी ।

इस दौरान शायरा बानो ने कहा कि किशोर के माली हालत की जमकारी मुझे देर से हुई । मैं इनके लिए सरकारी आवास के लिए सरकार से गुहार लगवाऊंगी । जो करते बनेगा मैं पीछे नही हटूंगी ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*