जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कर्फ्यू के दौरान चोरी-छुपे खुली रही दुकान, पुलिस है इस बात से अनजान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए शासन की ओर से 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। बाजार में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने का निर्देश भी दिया है। इसके बाद भी कई दुकानदार नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। बताते चले कि सकलडीहा कस्बा से लेकर चौराहों
 
कर्फ्यू के दौरान चोरी-छुपे खुली रही दुकान, पुलिस है इस बात से अनजान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए शासन की ओर से 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। बाजार में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने का निर्देश भी दिया है। इसके बाद भी कई दुकानदार नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं।

बताते चले कि सकलडीहा कस्बा से लेकर चौराहों तक बेरोकटोक दुकानें खुली रही। बाजार में भी भीड़ उमड़ रही है। सोशल डिस्टेंस का पालन तो दूर लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं दिख रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने वाली है। कोरोना महामारी में शहर से लेकर गांव तक संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इलाज व सुविधा के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं। इसके बाद भी कुल लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

कस्बा बाजार में सोमवार को कई दुकानें पाबंदी के बाद भी खुल रही। यहां तक कि बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों में भी कोरोना महामारी का खौफ व लॉकडाउन की चिंता नहीं दिखी। दुकानों पर महिलाओं की भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंस तार-तार होती रही।

कई लोगों ने मास्क लगाना उचित तक नहीं समझा। अफसोस बाजार में नियमों के खुला उल्लंघन पर प्रशासनिक अमला व पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है।

उधर, कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*