जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे दुकानदार, चोरी चुप्पे खोल रहे दुकान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया हैं। बाजार में सिर्फ राशन, सब्जी, दूध की दुकानों को सुबह खोलने की छूट दी गई है। दवा की दुकानों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। लेकिन ग्रामीण अंचल के बाजार में पाबंदी के बाद
 
कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे दुकानदार, चोरी चुप्पे खोल रहे दुकान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया हैं। बाजार में सिर्फ राशन, सब्जी, दूध की दुकानों को सुबह खोलने की छूट दी गई है। दवा की दुकानों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। लेकिन ग्रामीण अंचल के बाजार में पाबंदी के बाद भी कई ऐसे दुकानें दिनभर खुल रही है। यहां लोगों की भीड़ जुट रही है। अफसोस पुलिस प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है।

बताते चले कि चहनियां कस्बा समेत आस-पास के ग्रामीण अंचल के बाजार में किराने के अलावा कपड़े व जनरल स्टेार की दुकानें दिनभर बेरोकटोक खुल रही हैं। दुकानों पर न तो मास्क और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है। कई दुकानदार आधा शटर खोलकर तो कई दुकानदार दूकान के अंदर ग्राहकों को बुलाकर सामानों की बिक्री कर रहा है। ऐसे चुनिंदा लोगों की मनमानी से गांव-गांव महामारी का संक्रमण थमने पर सवाल उठने लगा है।

इस सम्बन्ध में कस्बावासियों ने जिला प्रशासन से नियमों का उल्लंघन व मनमानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सख्ती से कराया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*