जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कीटों के हमलों से बचाने हेतु बीएचयू और वरुन संस्था ने किसानों को बांटी स्प्रे मशीन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बॉर्डर सोनभद्र के सरहद पर बसे बलुहिया गांव में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी एवम् वरून के सहयोग से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां कीटों को हमले से बचाने के लिए 50 किसानों को दवा और स्प्रे मशीनों का वितरण किया गया। गोष्ठी में आए मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डॉ के.
कीटों के हमलों से बचाने हेतु बीएचयू और वरुन संस्था ने किसानों को बांटी स्प्रे मशीन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बॉर्डर सोनभद्र के सरहद पर बसे बलुहिया गांव में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी एवम् वरून के सहयोग से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां कीटों को हमले से बचाने के लिए 50 किसानों को दवा और स्प्रे मशीनों का वितरण किया गया।

गोष्ठी में आए मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डॉ के. श्रीवास्तव ने सरसो की खेती में लग रहे कीट पतंगों से होने वाले प्रभाव तथा माहो रोग, खड़ी फसल सुखना आदि रोगों के दवा व उपचार की जानकारी दिया।

डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि फसल हमारे जीवन का अंग है। धरती हमारी मां है। मिट्टी, पानी और सूर्य का प्रकाश व अन्न का आधार है। इसका सही ढंग से इस्तेमाल करने की आवश्यकता है।

मौके पर वरून संस्था के सचिव डॉ. एस.पी.सिंह ने बताया कि आई.सी.ए.आर नई दिल्ली एवं बीएचयू. के द्वारा वरून के सहयोग से नौगढ़ तथा सोनभद्र के किसानों को उन्नत खेती कराए जाने के साथ ही बकरी, मुर्गी पालन कराने हेतु जानकारी दी जा रही है। किसानों को निशुल्क दवा और स्प्रे मशीन वितरित किया गया है।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से रामकृत, प्रदीप कुमार, सरोज, धीरज, बुद्धिनारायान, राधे, रमेश, सितारा, संतरा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*