जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Helping Hut NGO द्वारा बच्चों को स्टेशनरी किट वितरण किया गया

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मख़्दूमाबाद (लौंदा) गांव में Helping Hut NGO की टीम द्वारा बृहस्पतिवार को फराह दीबा मेमोरियल में पढ़ रहे बच्चों को स्टेशनरी किट वितरण किया गया। आपकों बताते चलें कि फराह दीबा मेमोरियल की टीम द्वारा हमेशा भिन्न- भिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराया जाता है। हाल ही में लाकडाउन
 
Helping Hut NGO द्वारा बच्चों को स्टेशनरी किट वितरण किया गया

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

 चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मख़्दूमाबाद (लौंदा) गांव में Helping Hut NGO की टीम द्वारा बृहस्पतिवार को फराह दीबा मेमोरियल में पढ़ रहे बच्चों को स्टेशनरी किट वितरण किया गया। 

आपकों बताते चलें कि फराह दीबा मेमोरियल की टीम द्वारा हमेशा भिन्न- भिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराया जाता है। हाल ही में लाकडाउन लगने से बाहर से पैदल घर जा रहें दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को अनवरत भोजन कराया गया था । 

पुलवामा जैसी घटना में कैंडील मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान Helping Hut NGO टीम की तरफ से (Volunteer) मो असद और फराह दीबा मेमोरियल के संस्थापक मो आकिब, अध्यापक फैज़ वारसी, आतिफ, अमन, अनस, अहदत, कामरान आदि सहित छात्र एवं छात्राएँ  यहाँ मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*