जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुरेश अकेला को मिला टीचर ऑफ द इअर का अवार्ड…

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय औरैया में सहायक अध्यापक व जिले के प्रसिद्ध युवा कवि, साहित्यकार सुरेश कुमार अकेला को इनके व्दारा किये गए अकादमिक व सामाजिक कार्यो जैसे शिक्षा व सामाजिक विषयों पर आधारित लिखे लेखों, ऑनलाइन शिक्षण,अकादमिक सेमिनार में प्रतिभाग,सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक व शैक्षिक आयोजनों के लिए ग्लोकल इनवायरोमेंट
 
सुरेश अकेला को मिला टीचर ऑफ द इअर का अवार्ड…

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

 चन्दौली जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय औरैया  में सहायक अध्यापक व जिले के प्रसिद्ध युवा कवि, साहित्यकार सुरेश कुमार अकेला को इनके व्दारा किये गए अकादमिक व सामाजिक कार्यो जैसे शिक्षा व सामाजिक विषयों पर आधारित लिखे लेखों, ऑनलाइन शिक्षण,अकादमिक सेमिनार में प्रतिभाग,सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक व शैक्षिक आयोजनों के लिए ग्लोकल इनवायरोमेंट एंड सोशल एसोशिएशन,नई दिल्ली के व्दारा “टीचर आफ द ईयर 2020 का अवार्ड’ प्राप्त हुआ है। 

अकेला को यह अवार्ड डॉ रफीक जकारिया कालेज फ़ॉर वुमेन,औरंगाबाद, महारष्ट्र,राजकीय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज,डोडा,जम्मू और काश्मीर, ग्लोकल इन्वारोमेंट एंड सोशल एसोशिएशन,नई दिल्ली,व नेपाल एग्रीकल्चर सोसाइटी काठमांडू के संयुक्त तत्वाधान में 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक आयोजित “सेफ वाटर सैनिटेशन एंड हाइजीन” तीन दिवसीय अंतरष्ट्रीय वेविनार में घोषित करते हुए ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया गया है। बाद में डाक व्दारा अवार्ड किट प्राप्त होगी। 

अकेला को मिली इस उपलब्धि के लिए प्रधानाध्यापक प्रीतेश उपाध्याय,उर्वशी,पूजा,रिंकू, के साथ ही पत्रकार संजय,दिनेश चंद्रा,महेंद्र कुमार,रवि प्रसाद, विनोद कुमार,राजू अम्बेडकर, राम दिलास,फाफा साहब भारती, सत्यप्रकाश त्यागी,चंद्रभूषण मिश्र, दानिश,ज्ञानचंद्र,रामकृत एडवोकेट,रामलखन कमाण्डेन्ट साहब,राकेश रौशन,आर.बी. यादव सहित तमाम शिक्षक व सामाजिक व्यक्तियों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*