जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुंशी सोनकर के परिजनों के दुख में रात्रि के साथी बने सुर्यमुनि तिवारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बलुआ में मुंशी सोनकर हत्या कांड के मामले में सुबह से ही सपा नेताओं द्वारा जमकर बवाल किया गया लेकिन पोस्टमार्टम के समय इस दुख की घड़ी में कोई काम नही आए केवल भाजपा के नेता ही बने रात्रि के साथी । बताते चलें कि सुबह-सुबह बलुआ थाना क्षेत्र पलिया में मुंशी
 
मुंशी सोनकर के परिजनों के दुख में रात्रि के साथी बने सुर्यमुनि   तिवारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बलुआ में मुंशी सोनकर हत्या कांड के मामले में सुबह से ही सपा नेताओं द्वारा जमकर बवाल किया गया लेकिन पोस्टमार्टम के समय इस दुख की घड़ी में कोई काम नही आए केवल भाजपा के नेता ही बने रात्रि के साथी ।


बताते चलें कि सुबह-सुबह बलुआ थाना क्षेत्र पलिया में मुंशी सोनकर की हत्या कर शव फेंक दिया गया था । इस मामले में जमकर सुबह से ही सपा नेता व पुलिस के बीच टकराव चली और हत्यारे की गिरफ्तारी के मामले को लेकर बलुआ थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर करने तक के मामले सामने आ गए । इसके बाद किसी तरह पुलिस ने लोगो को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए शव को पीएम हाउस ले आई, लेकिन उस पीएम हाउस पर रात्रि के समय में ना ही कोई सपा नेता और ना ही बवाल करने वाले लोग दिखाई दिए। केवल दिखाई दिए तो दुख में दुखी परिजन ,जिसके ऊपर दुख का पहाड़ टूट गया था । उन्हें ढाढस बढ़ाने के लिए केवल भाजपा नेता दिखाई दिए ।

वहीं मौजूद भाजपा नेता सुर्यमुनि तिवारी से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि सपा केवल अपनी राजनीति करने के लिए किसी की लाश पर राजनीति कर सकती है क्योंकि घटना घटने के बाद उन्हें हत्यारे की जरूरत है न कि पर शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करने और उनके दुख में शामिल होने की । अपने को मिडिया में हाईलाईट करने का मौक़ा तलाशती रहते है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*