जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वच्छताग्राहियों को नहीं मिल रही प्रोत्साहन राशि, दे रहे आत्मदाह की धमकी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लॉक परिसर में 2007 से लगे स्वामित्व ग्राम सभा में कार्यरत स्वच्छताग्राहीयों का बकाया राशि नहीं मिलने के कारण ब्लॉक अध्यक्ष किशन कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन किया गया । स्वच्छताग्राहियों ने बताया कि 150 रुपया प्रति शौचालय तथा प्रोत्साहन राशि ₹10000 का भुगतान करते हुए सभी स्वच्छताग्राहियों
 
स्वच्छताग्राहियों को नहीं मिल रही प्रोत्साहन राशि, दे रहे आत्मदाह की धमकी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नियमताबाद ब्लॉक परिसर में 2007 से लगे स्वामित्व ग्राम सभा में कार्यरत स्वच्छताग्राहीयों का बकाया राशि नहीं मिलने के कारण ब्लॉक अध्यक्ष किशन कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन किया गया ।

स्वच्छताग्राहियों ने बताया कि 150 रुपया प्रति शौचालय तथा प्रोत्साहन राशि ₹10000 का भुगतान करते हुए सभी स्वच्छताग्राहियों को पुनः कार्य पर रखा जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पूरे स्वच्छताग्राही भुखमरी के कगार पर चले जाएंगे। विगत डेढ़ वर्ष से मानदेय नहीं दिया गया है।

इस समस्या का निवारण करने के लिए खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह को पत्रक भी सौंपा और आगे कहा कि यदि हमारी समस्याओं को नहीं माना गया तो हम सभी लोग ब्लॉक परिसर में आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे ।

इस अवसर पर मनसा देवी, प्रेमा, आशा देवी, निर्मला, ओंकार नाथ यादव, राधेश्याम, कुलदीप कुमार गौतम, पंकज, विमला, महेश, अरविंद कुमार यादव आदि स्वच्छता ग्राही उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*