जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेनुवट गांव स्थित बसीर शहीद बाबा की मजार में चोरी, हजारों रुपये गायब

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चोर धार्मिक स्थल को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं और वहां के पैसों पर अपनी कारगुजारी से दिखा रहे हैं। मजार का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे पैसे सहित पूजा पाठ के समान ले गये। सकलडीहा कोतवाली के तेनुवट गांव स्थित बसीर शहीद बाबा की मजार का बीती रात ताला तोड़कर उसमें रखी
 
तेनुवट गांव स्थित बसीर शहीद बाबा की मजार में चोरी, हजारों रुपये गायब

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चोर धार्मिक स्थल को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं और वहां के पैसों पर अपनी कारगुजारी से दिखा रहे हैं। मजार का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे पैसे सहित पूजा पाठ के समान ले गये।

सकलडीहा कोतवाली के तेनुवट गांव स्थित बसीर शहीद बाबा की मजार का बीती रात ताला तोड़कर उसमें रखी गई दान पेटी से 10 हजार रुपया नगद और पूजा की सामग्री चोरी होने की शिकायत मजार के मुजावर (पुजारी )मंसूर आलम पुत्र मुसब्बिर रहमान ने लिखित तौर पर थाना में दिया है।

इस संबंध में मजार की देखरेख करने वाले पुजारी ने बताया कि गुरुवार की बीती रात पूजा पाठ करके हम घर चले आए थे। जब सुबह गए तो मजार का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखी दान पेटी को तोड़कर चोरों द्वारा उसमें से लगभग 10 हजार रुपये व पूजा-पाठ के सामान लेकर चले गए थे, जिसकी सूचना तत्काल 112 नंबर को फोन करके दिया।

सूचना पर पुलिस भी आई थी और इस घटना की सूचना लिखित रूप में भी कोतवाली ने दे दिया है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*