जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आपरेशन थंडर अभियान के दूसरे दिन भी पकड़े गए दलाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में स्थित मुगलसराय रेल मंडल में आपरेशन थंडर अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को भी टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। आरपीएफ क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुबह सवा 11 बजे भभुआ स्टेशन के आरक्षण कार्यालय पर छापेमारी कर दो दलालों को दबोचा। तलाशी में आरक्षित टिकट व नगदी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में स्थित मुगलसराय रेल मंडल में आपरेशन थंडर अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को भी टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। आरपीएफ क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुबह सवा 11 बजे भभुआ स्टेशन के आरक्षण कार्यालय पर छापेमारी कर दो दलालों को दबोचा। तलाशी में आरक्षित टिकट व नगदी बरामद की गई। क्राइम ब्रांच ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है।

आरपीएफ डीजी अरूण कुमार के निर्देश पर दलालों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर मुगलसराय रेल मंडल में भी अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को भभुआ स्टेशन के आरक्षण कार्यालय पर दलाल सक्रिय है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन जवान भभुआ स्टेशन पर पहुंचे। टीम के जवान आरक्षण कार्यालय के आसपास निगरानी करने लगे।

इस दौरान दो संदिग्ध युवक दिखे। संदेह होने पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 2130 रुपये नगद, तीन आरक्षित टिकट बरामद हुई। वाराणसी सीएसटी दो और पीडीडीयू से पुणे तक एक आरक्षित टिकट बरामद हुई। आरोपित बिहार भभुआ निवासी भोलू खान व रितुराज है।

जांच टीम में एसआई दिनेश चौधरी, सिपाही इंद्रजीत सिंह, पवन कुमार, अरविंद सिंह, दुर्गेश आनंद आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*