जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ की 4 ग्राम पंचायतों में शौचालयों का पैसा खा गए प्रधानजी, रिकवरी का जारी किया आदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक के मझगावां ग्राम पंचायत में 58 लाख का शौचालय में गबन, बरबसपुर ग्राम पंचायत में 22 लाख का गबन, अमदहां ग्राम पंचायत में 2400000 का गबन,चमेर बांध में 12.36लाख का गबन हुआ है, जिसकी सत्यापन रिपोर्ट 24/08/2020 को जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी थी। इन ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत
 
नौगढ़ की 4 ग्राम पंचायतों में शौचालयों का पैसा खा गए प्रधानजी, रिकवरी का जारी किया आदेश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक के मझगावां ग्राम पंचायत में 58 लाख का शौचालय में गबन, बरबसपुर ग्राम पंचायत में 22 लाख का गबन, अमदहां ग्राम पंचायत में 2400000 का गबन,चमेर बांध में 12.36लाख का गबन हुआ है, जिसकी सत्यापन रिपोर्ट 24/08/2020 को जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी थी। इन ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय पूर्ण नहीं किए गए हैं और पैसे को गटक लिया गया है।

इस संबंध में बताया जा रहा है कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत को बनाने के लिए इज्जत घर के नाम पर करोड़ों रुपए ग्राम प्रधानों को दे रहे हैं ताकि हमारा देश गंदगी मुक्त हो जाए, लेकिन यहां के प्रधान अपनी जेब भरने में लगे हैं। बरबसपुर के ग्राम प्रधान को 397 शौचालय ग्राम पंचायत में बनाने थे लेकिन अब तक मात्र 198 शौचालय ही बनवाए हैं और 199 शौचालय की धनराशि का गबन कर लिए हैं।

नौगढ़ की 4 ग्राम पंचायतों में शौचालयों का पैसा खा गए प्रधानजी, रिकवरी का जारी किया आदेश

वहीं मझगांवा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 644 शौचालय की धनराशि मिली थी, लेकिन अब तक मात्र 91 शौचालय का निर्माण कराया गया है और बाकी शौचालय की धनराशि का गबन कर लिया गया है।

अमदहां चरनपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 461 शौचालय की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसमें से 292 शौचालय का निर्माण कराया गया है। बाकी शौचालय की धनराशि का गबन कर लिया गया है।

चमेर बांध ग्राम पंचायत में 310 शौचालय की धनराशि आवंटित की गई थी, जिसमें से मात्र 22 शौचालय का निर्माण कराया गया है, बाकी शौचालय की धनराशि का गबन कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों की बैठक करके आदेश दिया था कि शौचालयों को जल्द से पूरा किया जाय। पर उनके आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए ये घोटाले कर दिए गए हैं।

वहीं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल नोडल अधिकारियों को चयनित करके सभी ग्राम पंचायतों के शौचालय का सर्वे करवाया, जिसमें यह परिणाम मिला है। सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को एक सम्मन जारी किया गया है। इस नोटिस को प्राप्त करने के एक हफ्ते के अंदर पंचायती राज अधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्पष्टीकरण और लापरवाही का कारण बताना है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*