जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब चंदौली व आसपास के यात्रियों के लिए इन 42 ट्रेनों में अतिरिक्त सुविधा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले व उसके आसपास के यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने की कड़ी में कुछ और स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है। 36 ट्रेनों के अलावा और 42 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है। अब सभी ट्रेनें दो जनवरी तक
 
अब चंदौली व आसपास के यात्रियों के लिए इन 42 ट्रेनों में अतिरिक्त सुविधा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले व उसके आसपास के यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने की कड़ी में कुछ और स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है। 36 ट्रेनों के अलावा और 42 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है। अब सभी ट्रेनें दो जनवरी तक चलेंगी।

बताया जा रहा है कि ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। अधिकांश ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेंगी।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क राजेश कुमार ने बताया कि हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल पूजा स्पेशल एक जनवरी, राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा 31 दिसंबर तक, दानापुर-यशवंतपुर 28 दिसंबर तक (सोमवार व शनिवार को), यशवंतपुर-दानापुर 31 तक (मंगलवार व गुरुवार को) के अलावा बरौनी-एर्णाकुलम 30 तक, एर्णाकुलम-बरौनी तीन जनवरी तक, दरभंगा-मैसूर 29 तक, मैसूर-दरभंगा दो जनवरी तक, गया-चेन्नई 27 तक, मैसूर-दरभंगा दो जनवरी तक, गया-चेन्नई 27 तक, चेन्नई-गया 29 तक, पाटलीपुत्र-यशवंतपुर 25 तक, यशवंतपुर-पाटलीपुत्र 28 तक, बरकाकाना-पटना 31 तक, पटना-बरकाकाना एक जनवरी तक, सिगरौली-पटना 31 दिसंबर तक व पटना-सिगरौली एक जनवरी तक चलेगी।

दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर ईसीआर से गुजरने वाली ट्रेनें सियालदह-सहरसा एक व सहरसा-सियालदह दो दिसंबर, भागलपुर-रांची, रांची भागलपुर, मालदा टाउन-किऊल, किऊल-मालदा टाउन, हावड़ा-धनबाद, धनबाद-हावड़ा, हावड़ा-मुंबई, मुंबई-हावड़ा अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेंगी। इसके अलावा हावड़ा-बाड़मेर, बाड़मेर-हावड़ा, हावड़ा-जम्मू तवी, जम्मूतवी-हावड़ा, हावड़ा-काठगोदाम, काठगोदाम-हावड़ा, हावड़ा-रक्सौल, रक्सौल हावड़ा-, सियालदह-जयनगर, जयनगर-सियालदह, मदन महल-सिगरौली, सिगरौली-मदन महल, जबलपुर-हावड़ा, हावड़ा-जबलपुर चलेंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*