जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर की गयी श्रद्धांजलि सभा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चंदौली द्वारा दिनांक 26-11-2020 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री कैलाश नारायण सारंग जी के दुःखद निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग जी का गत 14 नवंबर को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह 1998
 
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर की गयी श्रद्धांजलि सभा

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चंदौली द्वारा दिनांक 26-11-2020 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री कैलाश नारायण सारंग जी के दुःखद निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी।

स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग जी का गत 14 नवंबर को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह 1998 से 2018 तक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। वह भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कायस्थ समाज को एकजुट करते हुए देश के 22 राज्यों के लगभग 400 जिलों में महासभा का विस्तार किया एवं समाज के विकास एवं विस्तार के लिए अतुलनीय योगदान दिया।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर की गयी श्रद्धांजलि सभा

उपस्थित जनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग जी द्वारा कायस्थ समाज के उत्थान के लिए किए गए अविस्मरणीय कार्यों को युगो युगो तक याद रखा जाएगा। उनके निधन से महासभा एवं कायस्थ समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। अंत मे दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने एवं उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गयी।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर की गयी श्रद्धांजलि सभा

श्रद्धांजलि सभा मे राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार सिन्हा, जिला महामंत्री अभिषेक नारायण, एडीओ पंचायत राकेश श्रीवास्तव, जिला सचिव बिरेंद्र प्रसाद सिन्हा, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिन्हा, नगर महामंत्री विशेष शील वंदे, नगर सचिव विवेक श्रीवास्तव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिन्हा, पीयूष रंजन, रमेश कुमार श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार सिन्हा ने एवं संचालन जिला महामंत्री अभिषेक नारायण ने किया तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोग यहाँ उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*