जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में लटकती मिली वंदना की लाश, घर वाले बता रहे हत्या

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली ( हिपनापुर ) गाँव मे ससुराल में महिला बन्दना देवी ( 28 ) की शव कमरे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिली । ससुरालियों द्वारा फांसी लगाने की सूचना मंगलवार की देर रात को मायके पक्ष को दी गयी । सुबह होने पर मायके पक्ष के पहुचे तो
 
घर में लटकती मिली वंदना की लाश, घर वाले बता रहे हत्या

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली ( हिपनापुर ) गाँव मे ससुराल में महिला बन्दना देवी ( 28 ) की शव कमरे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिली । ससुरालियों द्वारा फांसी लगाने की सूचना मंगलवार की देर रात को मायके पक्ष को दी गयी । सुबह होने पर मायके पक्ष के पहुचे तो शव की हालत देख चीखने चिल्लाने लगे । मौके पर पहुचे बलुआ एसओ व क्षेत्राधिकारी ने मौका मुआयना किया । शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । घटना स्थल पर फ़ोरेंसिक टीम भी पहुचकर साक्ष्य जुटाया ।

बताया जा रहा है कि रमौली ( हिपनापुर ) गांव के रहने वाले सन्तोष राम पुत्र जामवंत राम की शादी 2009 में माटी गांव के रहने वाले राजेश्वर राम की पुत्री बन्दना से हुई थी । इन दौरान दम्पत्ति के कोई सन्तान नही थी ।

घर में लटकती मिली वंदना की लाश, घर वाले बता रहे हत्या

मंगलवार की देर रात 1 बजे ससुराल पक्ष के लोगो ने मायके पक्ष को फोन करके बताया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है । जब सुबह भोर में मायके पक्ष के मृतका के पिता राजेश्वर ,माता सुदामी देवी ,भाई हर्ष कुमार,बहन श्रेया व अन्य परिजन पहुचे तो पूरा परिवार घर से गायब था ।

घटना की जानकारी तत्काल बलुआ थानाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी भवनेश चिकारा पहुचकर मामले की छानबीन किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फोरेंसिक बिभाग की टीम भी पहुचकर जांच पड़ताल किया ।

मृतक बिबाहिता के पिता राजेश्वर राम ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए बलुआ थाने में लिखित तहरीर दी है । राजेश्वर राम ने कहा कि मेरा दामाद सन्तोष एक दूसरी लड़की से इसी 25 अक्टूबर को शादी कर लिया था । उस लड़की के चक्कर में मेरी बेटी की हत्या की गयी है । उसके पीठ व हांथ पर चोट का निशान है ।

आत्महत्या करने की कोई जगह नही है, क्योंकि छत करकट का बना है । कुछ दिन से मारने पीटने की शिकायत इधर मिल रही थी । मेरी पुत्री की हत्या हुई है ।

इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*