जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर ब्लॉक की मतगणना का जानिए रुझान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक में लगभग दो घंटे विलंभ से मतगणना शुरू हो गयी है। जिसमे प्रथम चरण की गिनती शुरू हुई है। जिसमे ग्राम सभा धानापुर का 14 नम्बर बूथ, सकरारी का 39 नम्बर बूथ, सुनहली का 57 नम्बर बूथ, हिंगुतर का 208, नेकनामपुर 226 नम्बर बूथ, शाहीदगांव 189 नम्बर बूथ, विशुनपुर कला
 
धानापुर ब्लॉक की मतगणना का जानिए रुझान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक में लगभग दो घंटे विलंभ से मतगणना शुरू हो गयी है। जिसमे प्रथम चरण की गिनती शुरू हुई है।

जिसमे ग्राम सभा धानापुर का 14 नम्बर बूथ, सकरारी का 39 नम्बर बूथ, सुनहली का 57 नम्बर बूथ, हिंगुतर का 208, नेकनामपुर 226 नम्बर बूथ, शाहीदगांव 189 नम्बर बूथ, विशुनपुर कला 173 नम्बर बूथ, इकबालपुर की 254 नम्बर, अहिकौरा 133 जमुरखा 126, जिगना का 74 नम्बर, एवती का 96 और गांधीनगर बरहन का 108 नम्बर बूथ का गणना शुरू हो चुका है।

https://youtu.be/obk6DF1HCek

वही सकरारी बूथ पर कुल्हाड़ी को 173 तथा खजूर को 184 और इसी बूथ पर कप प्लेट को 64 मत प्राप्त हुआ है । वही हिंगुतर बुथ पर वार्ड 1 और 2 में अंगूठी पर 73, अनार पर 159, अलाव आदमी पर 47 मत प्राप्त हुआ है ।

वही धानापुर बूथ पर वार्ड नम्बर 4 में बीडीसी एक बूथ पर अनार 165, अलाव 95, अंगूठी 105 है । वार्ड नम्बर 4 धानापुर में जिलापंचायत कुल्हाड़ी 142, खजूर 136, गमला 66 है। वार्ड नम्बर 4 सदस्य अंगूर 122, आम-54, 4 निरस्त है । वार्ड नम्बर 4 धानापुर कुल्हाड़ी 145, खजूर 131 है । गमला 108, कुल्हाड़ी 273, खजूर 286 है

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*