जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल संचयन महा अभियान की चंदौली जिले में शुरुआत, DM ने खोदा तालाब

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल संचयन महा अभियान श्रमदान दिवस मनाया गया। यह अभियान जिले में जल संचयन की ओर लोगों को मोटिवेट करने का काम करेगा। इस अवसर पर विकास खण्ड चन्दौली के ग्राम पंचायत हिनौता के मजरे जगदीशसराय
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल संचयन महा अभियान श्रमदान दिवस मनाया गया। यह अभियान जिले में जल संचयन की ओर लोगों को मोटिवेट करने का काम करेगा।

इस अवसर पर विकास खण्ड चन्दौली के ग्राम पंचायत हिनौता के मजरे जगदीशसराय के तालाब में मुख्य विकास अधिकारी एके श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, परियोजना निदेशक सहित विभागीय अधिकारियों के साथ फीता काटकर जल संचयन के लिए तालाब खुदाई की शुरूआज की।

महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में 320 तालाबों के खुदाई का कुल लक्ष्य निर्धारित है। कहा कि इस समय जनपद में कुल 255 तालाबों पर अभियान चलाकर कार्य चल रहा है। साथ ही वित्तीय वर्ष में वृक्षारोपड़ हेतु 345 गड्ढों की खुदाई का कार्य हो गया है। जनपद में आज से 222 जगहों पर खुदाई का कार्य आरम्भ हो चुका है। इसको मनरेगा से किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आज से महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 23848 जाॅबकार्ड धारकों/मजदूरों द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जनपद के अधिकारियों के अलावा लगभग 200 लोगों ने श्रमदान किया। साथ ही जिलाधिकारी ने जल संरक्षण हेतु जन आन्दोलन महा अभियान का शुभारम्भ कर जनपद के लोगों से आह्वाहन किया कि अपने खेतों की मेडबन्दी व तालाब/गड्ढ़ो में जल का संचयन करे ताकि भूजल रिचार्ज हो सके ताकि आने वाले समय में जल का लेयर हमेशा बना रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*